सिटी पैलेस में आयोजित हुई चिल्ड्रन ट्रेल
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर रविवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा सिटी पैलेस संग्रहालय में कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए चिल्ड्रन ट्रेल आयोजित की गई।
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर रविवार को महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर द्वारा सिटी पैलेस संग्रहालय में कक्षा 9 से 12वीं तक विद्यार्थियों के लिए चिल्ड्रन ट्रेल आयोजित की गई।
इसके तहत विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों ने सिटी पैलेस संग्रहालय का नि:शुल्क भ्रमण किया एवं उन सभी संग्रहित चीजों को चिहिन्त किया जिन्हें अक्सर विद्यार्थी भ्रमण के समय नहीं देखते। विद्यार्थियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को फाउण्डेशन 30 सितम्बर तक प्राप्त करेगा एवं उस पर आगामी कार्यवाही करेंगे।
यह जानकारी महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव प्रशासन भूपेन्द्र सिंह आउवा ने दी।