उदयपुर की चित्रांगी का चयन भारतीय ड्रेगन बोट टीम में
उदयपुर की चित्रांगी 31 अक्टूबर से चीन में आयोजित होने वाली विश्व ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर उदयपुर शहर का नाम रोशन करेगी। चित्रांगी का चयन हाल ही भोपाल, मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चीन में होने वाली विश्व ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में भारतीय टीम में हुआ है।
उदयपुर की चित्रांगी 31 अक्टूबर से चीन में आयोजित होने वाली विश्व ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर उदयपुर शहर का नाम रोशन करेगी। चित्रांगी का चयन हाल ही भोपाल, मध्य प्रदेश में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व कर श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चीन में होने वाली विश्व ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में भारतीय टीम में हुआ है।
राजस्थान कायाकिंग एवं केनोईंग एसोशिएसन के सचिव महेश पिंपलकर ने बताया कि उदयपुर की पुर्व राष्ट्रीय तैराक चित्रांगी दशोरा जो कि विगत 2-3 वर्षो से कायाकिंग एवं केनोईंग खेल में अपनी प्रतिभा दिखा रही है। चित्रांगी पिछले वर्षो से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेती आ रही है।
प्रशिक्षक निश्चय सिंह चैाहान सुबह शाम इसके साथ मेहनत कर रहै है। संघ के पदाधिकारी दिलीप सिंह चौहान, आर के धाबाई, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान, भगवान स्वरूप वैष्णव, दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव ने चित्रांगी दशोरा के भविष्य में अच्छे परिणाम देने की शुभकामनाये दी।