×

स्वच्छ भारत मिशन 2021 में मिलेगे शहरों को मेड

फैसला करेगी जनता
 
स्वच्छ भारत मिशन 2021 के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है।

स्वच्छ भारत मिशन 2021 के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें कई तरह की तब्दिलिया की गई है। आपको बता दे कि सरकार की ओर से सबसे अच्छा प्रर्दशन करने वाले राज्य और शहर को प्लैटिनम मेडल दिया जाएगा। 

वहीं शहर के धूल मुक्त,कचरा मुक्त और डस्टबिन मुक्त होने का सर्वै कराकर आम जनता से इसका फीडबैक लिया जाएगा। जनता द्वरा ही तय किया जाएगा कि शहर धूल कचरा और डस्टबिन मुक्त है या नहीं। 

डायरेक्ट ऑब्जरवेशन और पब्लिक फीडबैक मिलाकर बनेगी सीटीजन वॉइस कैटेगिरी। .सिटीजन वॉइस के 1800 अंक प्राप्त होगे। पिछले सर्वे में 1500 अंक डायेरक्ट ऑबजरवेशन के थे और इतने ही पब्लिक फीडबैक के यानी की कुल 6000 अंको के सर्वे में 50 फिसदी अंक इन दोनों कैटेगिरी के थे। इस बार डायेरक्ट ऑबजरवेशन और पब्लिक फीडबैक दोनों को जोड़कर एक कैटेगिरी बनाई है जिसे सीटीजन वॉइस कैटेगिरी का नाम दिया है। 6000 अंको के सर्वे में इसके लिए अब 1800 अंक तय किए गए है। ऐसे में सीटीजन वॉइस कैटेगिरी आने से गड़बड़िया कम होगी।