×

होली के रंग से सज गए है शहर के बाज़ार 

दुकानों में उपलब्ध उड़न छू रंग की धूम है तो मिसाइल वाली पिचकारी खरीदने को बच्चे मचल रहे हैं

 

उदयपुर 23 मार्च 2024 । कल 24 मार्च को होली का त्यौहार और परसो 25 मार्च 2024 को धुलंडी का रंगोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाना है जिसको लेकर उदयपुर में बाजार पूरी तरह से सज चुके हैं और लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। 

खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ रहे हैं तो रंग गुलाल और पिचकारियों जैसी दुकानों पर भी लोग खरीददारी कर रहे हैं। उदयपुर शहर के धान मंडी, देहली गेटम हाथीपोल के बाजार में लोग सुबह से ही खरीददारी कर रहे है वही पिचकारियों, रंग अबीर की दुकानें सज गई हैं।

दुकानों में उपलब्ध उड़न छू रंग की धूम है तो मिसाइल वाली पिचकारी खरीदने को बच्चे मचल रहे हैं। बच्चों और युवाओं में स्टाइलिश विग के साथ रंग-बिरंगी पोशाकों को लेकर भी खासा आकर्षण दिख रहा है। 

हर्बल रंग में भी होली पर कई रंगों के गुलाल के साथ गर्मी को देखते हुए बाजारों में कई प्रकार के रंग उपलब्ध हैं। प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलने के लिए बाजारों में हर्बल कलर भी उपलब्ध हैं।