×

दशहरा पर्व पर शहर की यातायात व्यवस्था

उदयपुर 7 अक्टूबर 2019, प्रति वर्ष की भॉंति दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम कल गाँधी ग्राउंड में परम्परागत रूप से मनाया जायेगा। कार्यक्रम कल दिन में चार बजे आरम्भ होगा। गाँधी ग्राऊंड में रावण दहन कार्यक्रम के मद्देनज़र जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने शहर में यातायात सचांलन के विशेष प्रबंध किया है। जो की कल दिन में चार बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी।

 

उदयपुर 7 अक्टूबर 2019, प्रति वर्ष की भॉंति दशहरे पर रावण दहन कार्यक्रम कल गाँधी ग्राउंड में परम्परागत रूप से मनाया जायेगा। कार्यक्रम कल दिन में चार बजे आरम्भ होगा। गाँधी ग्राऊंड में रावण दहन कार्यक्रम के मद्देनज़र जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने शहर में यातायात सचांलन के विशेष प्रबंध किया है। जो की कल दिन में चार बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगी।

यहाँ रहेगा वाहनों का प्रवेश निषेध

  • रावण दहन के समय गुरु गोविन्द सिंह स्कूल की तरफ से सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल चेतक स्थित कब्रिस्तान दिवार के पास रहेगा।
  • शिक्षा भवन चौराहे से जो व्यक्ति चार पहिया वाहनों में रावण दहन का कार्यक्रम देखने आना चाहते है वह अपना वाहन शिक्षा भवन से रेलवे कलोनी होकर दैत्य मगरी एनसीसी ऑफिस के सामने सड़क के दोनों तरफ पार्किंग कर स्टेडियम पहुँच सकते है।
  • चमनपूरा, हाथीपोल, झरिया मार्ग आवागमन के चालू रहेगा।
  • हाथीपोल से चेतक की तरफ तीन पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा, चेतक से पहाड़ी बस स्टैंड की तरफ वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • लोक कला मंडल से पहाड़ी बस स्टैंड की तरफ सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। वहीँ लोक कला मंडल से मधुबन की तरफ आ जा सकेंगे।
  • यु आई टी नज़र बैग से मोहता पार्क की तरफ वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।
  • कोर्ट चौराहे से हॉस्पिटल रोड चेतक मार्ग पर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

वाहनों का पार्किंग स्थल

  • लोक कला मंडल के पास रोड।
  • जीवन निवास के सामने।
  • आकाशवाणी के पीछे।
  • एनसीसी ऑफिस के बाहर।
  • दो पहिया वाहनों के गुरु गोविन्द सिंह स्कूल के पास।
  • शिक्षा भवन के सामने कब्रिस्तान की दीवार के पास रहेगा।