जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य मंदिर पर चढ़ाई ध्वजा
Jun 24, 2020, 17:47 IST
उदयपुर, 24 जून 2020। श्री जैन श्वेताम्बर वासूपूज्य मंदिर का ट्रस्ट द्वारा बड़ाबाजार स्थित श्री जैन श्वेताम्बर वासुपूज्य मंदिर ( कांच का मंदिर) पर आज ध्वजा चढ़ाई गई।
दलपत दोशी ने बताया की आज प्रातः कोविड-19 की पालना करते हुए भूपालसिह दलाल, दलपतसिंह दोशी, गोवर्धन सिंह दोशी, तेजसिंह बोल्या, दिलखुश भंसाली के सानिध्य में ट्रस्ट द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई।