GMCH उदयपुर द्वारा भीलवाड़ा में सी.एम.ई का हुआ आयोजन
पेट- सी.टी स्कैन आई.क्यू जेनरेशन-2, 3 रिंग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी
Jan 6, 2022, 21:53 IST
गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर द्वारा भीलवाड़ा में सी.एम.ई का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत कैंसर विशेषज्ञ डॉ अंकित अग्रवाल द्वारा सिर और गर्दन के स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा में कीमोथेरेपी की भूमिका (SCCHN) एवं कैंसर सर्जन डॉ. आशीष जखेटीया द्वारा ओवरी कैंसर में आयी नवीनतम सर्जरी प्रबंधन की चर्चा की गयी।
गीतांजली हॉस्पिटल में उपलब्ध पेट- सी.टी स्कैन आई.क्यू जेनरेशन-2, 3 रिंग पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
कार्यक्रम में शहर के नामी डॉक्टर्स ने कोरोना के सभी आवशयक नियमों का पालन करते हुए बढ़चढ़कर कर भाग लिया।