×

उदयपुर आईजी सत्यवीर सिंह के घर से कोबरा सांप किया रेस्क्यू 

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी ने कुया रेस्क्यू 

 

पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि इन दिनों गर्मी के कारण साँप काफी निकल रहे है जिनको रेस्क्यू करके वापस जंगल मे छोड़ा जा रहा है

उदयपुर 26 मई 2021 ।  संभाग के आई जी आईपीएस सत्यवीर सिंह के घर में कोबरा सांप निकल आया। जिन्हे वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाइंडर पदम् सिंह राठौड़ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया। 

वाइल्ड एंड स्ट्रीट ऐनिमल रेस्क्यू सोसाइटी के फाइंडर पदम् सिंह राठौड़ ने बताया कि आईपीएस सत्यवीर सिंह जी तंवर के यहाँ साँप आने की सूचना पर टीम के रेस्क्यूर नरेश वैष्णव और हर्षवर्धन सिंह राठौड़ मौके पर पहुँचे तो वहां जाकर देखा तो एक कोबरा साँप आ गया था टीम ने तुरंत स्थिति को भांपकर कोबरा साँप को काबू में करके बैग में बंद किया। 
 
पदम सिंह राठौड़ ने बताया कि इन दिनों गर्मी के कारण साँप काफी निकल रहे है जिनको रेस्क्यू करके वापस जंगल मे छोड़ा जा रहा है। वहीँ पिछले तीन दिनों में टीम मेम्बर गजेंद्र वैष्णव, अरविंद सिंह ,हर्ष ने देवाली, सहेली नगर, बेदला, तितरडी, सविना, डबोक आदि जगहों से घरों से साँपो को रेस्क्यू करके वापस जंगल मे छोड़ा गया।  

अगर आपके आसपास भी कोई वन्यजीव या साँप आ जाये तो आप तुरंत 9414234826 या 9829597722  पर कॉल करे।