कलेक्टर को समस्याओं से कराया अवगत
Jul 23, 2020, 11:55 IST

टिम्बर एण्ड प्लाईवुड मर्चेन्ट वेलफेयर सोसायटी
उदयपुर। टिम्बर एण्ड प्लाईवुड मर्चेन्ट वेलफेयर सोसायटी की ओर से जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा का अभिंनदन करते हुए कारोबार में आ रही समस्याओं से अवगत कराया।
सोसायटी अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि समस्याओं से अवगत होते हुए कलेक्टर ने शीघ्र समाधान निकलानें का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शैलेन्द्र लोढ़़ा, रावजी भाई पटेल, भवप्रीतसिंह, महेन्द्रपालसिंह छाबड़ा, गजेन्द्र जोधावत, अभिषेक जैन, शब्बीर भाई, लक्की बांठिया मौजूद थे।