×

वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की ओर से पुरी हुई तैयारी

35 मिनट की होगी प्रक्रिया

 

पहले वैक्सीन राजस्थान के पांच लाख हैल्थ वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलो को देखते हुए सभी को इंतजार है कि वैक्सीन कब आएगी। वैक्सीन को लेकर राजस्थान सरकार ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली है। राजस्थान सरकार ने कहा कि सभी शहर, जिला स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी और इसकी पुरी प्रक्रिया में 35 मिनट का समय लगेगा।

आपको बता दे कि सबसे पहले वैक्सीन राजस्थान के पांच लाख हैल्थ वॉरियर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगाने के काम तीन कक्षों में किया जाएगा। पहले कक्ष में वेटिंग एरिया, दूसरे में वैक्सीनेशनल और तीसरे में वैक्सीन के बाद लोगों को रखा जाएगा। जिससे साइड इफेक्ट का पता चल सकें।

मेडिकल की टीम द्वारा वैक्सीन के हर इफेक्ट पर नजर रखी जाएगी। सभी जिला स्तर पर आफ्टर इफेक्ट्स ऑफ इम्युनाइजेशन मेडिकल टीम होगी, जो यह मॉनिटरिंग करेगी कि किसी व्यक्ति के साइड इफेक्ट तो नहीं आया है। यदि कोई परेशानी होती है तो उसकी निगरानी की जाएगी और तुरंत उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी। इस टीम में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर्स होंगे। वहीं बात करे उदयपुर की तो जिले में 1000 स्वास्थय कर्मचारी,  2500 निजी स्वास्थय कर्मचारी काम में जुटे गए है।