×

झीलों में गंदे पानी के रिसाव पर चिंता

झील प्रेमियों ने इस पर चिंता व दुख जताते हुए तुरंत स्थायी समाधान का आग्रह किया है।

 
जल स्तर घट रहा है और पीछोला झील की दीवारों के पेंदे से मल मूत्र का रिसाव फिर नजर आ रहा है।

उदयपुर, 6 दिसम्बर 2020। वर्ष दर वर्ष गुजर जाने के बावजूद झीलों में गंदे पानी का रिसाव रोका नही जा सका है। जल स्तर घट रहा है और पीछोला झील की दीवारों के पेंदे से मल मूत्र का रिसाव फिर नजर आ रहा है। झील प्रेमियों ने इस पर चिंता व दुख जताते हुए तुरंत स्थायी समाधान का आग्रह किया है।

रविवार को झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति व गांधी मानव कल्याण सोसायटी के साझे में हुए संवाद में तेज शंकर पालीवाल, डॉ अनिल मेहता, नंद किशोर शर्मा ने कहा कि विगत वर्ष जिन रिसाव स्थलों को चिन्हित किया गया था, उन पर युद्ध स्तर पर कार्य कर रिसाव रोका जाए। जंहा सीवर लाइन से रिसाव है, वँहा लाइन बदली जाए। 

इस अवसर पर बारी घाट पर श्रमदान कर सतही कचरे को हटाया गया। श्रमदान में मोहन सिंह चौहान, द्रुपद सिंह, रामलाल गहलोत, तेज शंकर पालीवाल इत्यादि ने भाग लिया।