{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लगातार बरसात से हुए कीचड से पीएम की सभा की तैयारी में लगे प्रशासन की चिंता बढ़ी

शहर में पिछले पांच दिन से लगातार हो रही तेज बारिश ने प्रधानमंत्री मोदी की 29 अगस्त को होने वाली सभा को लेकर तैयारियों में लगे अधिकारियों और प्रदेश के भाजपा नेताओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सभास्थल पर बरसात का पानी जमा ना हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद यहां कीचड़ फैलता जा रहा है। शनिवार को भी खेलगांव में गृहमंत्री कटारिया और परिवहन मंत्री यूनुस खान ने दौरा किया, कीचड़ देख चिंतित दिखे।

 

शहर में पिछले पांच दिन से लगातार हो रही तेज बारिश ने प्रधानमंत्री मोदी की 29 अगस्त को होने वाली सभा को लेकर तैयारियों में लगे अधिकारियों और प्रदेश के भाजपा नेताओं की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सभास्थल पर बरसात का पानी जमा ना हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद यहां कीचड़ फैलता जा रहा है। शनिवार को भी खेलगांव में गृहमंत्री कटारिया और परिवहन मंत्री यूनुस खान ने दौरा किया, कीचड़ देख चिंतित दिखे।

दरअसल भीड़ बढ़ाने के लिए खेलगांव में पहाड़ी पर जिस जगह सभास्थल तैयार किया जा रहा है वह कैचमेंट एरिया है। ऐसे में बारिश का पानी पहाड़ियों और यार्ड से बहकर सभास्थल पर आ रहा है। जब जगह तय की गई और सीएम ने दौरा किया तब मेवाड़ में तीन सप्ताह से बारिश का दौर थमा था। अब भारी बारिश का दौर शुरू होने और मौसम विभाग के भी अलर्ट करने के बाद सभा की आधी-अधूरी तैयारियों ने नेताओं-अधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं।