बोर्ड परीक्षा 2015 के केन्द्राधीक्षकों की आमुखीकरण बैठक 3 मार्च को
बोर्ड परीक्षा 2015 के केन्द्राधीक्षकों का आमुखीकरण 3 मार्च को जिला मुख्यालय के विद्याभवन ऑडिटोरियम देवाली में रखा गया है, जिसमें जिल
बोर्ड परीक्षा 2015 के केन्द्राधीक्षकों का आमुखीकरण 3 मार्च को जिला मुख्यालय के विद्याभवन ऑडिटोरियम देवाली में रखा गया है, जिसमें जिले के समस्त 177 बोर्ड परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक अनिवार्य रूप से भाग लेंगे।
नोडल अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम उदयपुर भरत मेहता ने बताया कि उदयपुर जिले में इस वर्ष 177 बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनाये गये है जिसमें से 158 राजकीय विद्यालय एवं 19 निजी विद्यालयों के परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। 19 निजी विद्यालयों के परीक्षा केन्द्रों पर सरकारी विद्यालयों के केन्द्राधीक्षक एवं सहायक केन्द्राधीक्षक नियुक्त किये गये है, जिन्हे 3 मार्च को आमुखीकरण बैठक में भाग लेना अनिवार्य है।
उदयपुर जिले में इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी में 20570 एवं वरिष्ठ उपाध्याय में 142, माध्यमिक परीक्षा में 33260 एवं प्रवेशिका परीक्षा में 356 एवं सम्पूर्ण जिले से कुल 54328 विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे है। कुल उच्च माध्यमिक परीक्षा के 104 व माध्यमिक परीक्षा के 73 केन्द्र बनाये गये है। समस्त परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र पुलिस थानों एवं चौकीयों पर रहेंगे। जिनमें से 125 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र पुलिस थानों एवं 52 परीक्षा केन्द्रों के प्रश्न पत्र नजदीकी पुलिस चौकियों पर सुरक्षित रखें जायेंगे।
नकल रोकने हेतु कुल 6 उडनदस्तों का गठन किया है जो बोर्ड परीक्षा दौरान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। सीनियर सैकेण्डरी की बोर्ड परीक्षाऐं 12 मार्च से प्रारंभ होकर 7 अप्रैल तक एवं माध्यमिक परीक्षाएंे 19 मार्च से प्रारंभ होकर 30 मार्च को समाप्त होगी।
अति. जिला शिक्षा अधिकारी शिवानी गौड़ ने बताया कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा 23 फरवरी अजमेर में ली गई बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों वरिष्ठ अध्यापकों/प्राध्यापकों को उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य हेतु अपनी पंजीयन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को करवाना अनिवार्य होगा।
अब तक जिन अध्यापकों ने बोर्ड की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य हेतु अभी तक अपना पंजीयन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से नहीं करवाया है वे अविलम्ब अपना पंजीयन करवा कर इस कार्यालय को सूचित करें।