×

सीरते इमामे आज़म अबू हनीफा व इस्लाहे मुअशरा का जलसा 17 फ़रवरी को 

जलसे की सदारत रज़ा कॉलोनी बड़ी मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना मोहम्मद इस्हाक अकबरी करेंगे
 

उदयपुर 16 फ़रवरी 2024 । शहर के मुल्लातलाई स्थित रज़ा कॉलोनी बड़ी मस्जिद चौक में शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप मल्लाहतलाई के तत्वाधान में सीरते इमामे आज़म अबू हनीफा व इस्लाहे मुअशरा के तीसरे अजीमुश्शान जलसे का आगाज रात्रि बाद नमाज ईशा कलामे पाक की तिलावत से होगा। 

शबाबे अहले सुन्नत ग्रुप मुल्लातलाई के आजाद शेख ने बताया कि जलसे में उत्तराखंड काशीपुरी से मेहमाने खुसूसी हजरत मौलाना हाशिम नूरी शिरकत कर तकरीर करेंगे। वहीं नातिया कलाम के लिए बीकानेर से मद्दाहे रसूल मोइनुद्दीन जामी शिरकत करेंगे व हम्द, नात व मनकबत पेश करेंगे। 

जलसे की सदारत रज़ा कॉलोनी बड़ी मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना मोहम्मद इस्हाक अकबरी करेंगे। जलसे का संचालन हाफिजो कारी मोहम्मद आजम रिजवी, रहमानिया कॉलोनी, उदयपुर करेंगे।