काँग्रेस नेताओ ने सी. पी. जोशी से की मुलाक़ात
मेवाड़ के काँग्रेस नेताओ ने राष्ट्रिय महासचिव डा. सी. पी. जोशी से नई दिल्ली मे मुलाक़ात की, उदयपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलनयन खंडेलवाल ने बताया की झाड़ोल विधायक हीरालाल दरंगी, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, गणेश सिंह परमार, पुष्कर डांगी राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र वैष्णव,
मेवाड़ के काँग्रेस नेताओ ने राष्ट्रिय महासचिव डा. सी. पी. जोशी से नई दिल्ली मे मुलाक़ात की, उदयपुर शहर जिला काँग्रेस कमेटी के महामंत्री कमलनयन खंडेलवाल ने बताया की झाड़ोल विधायक हीरालाल दरंगी, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, गणेश सिंह परमार, पुष्कर डांगी राजस्थान प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र वैष्णव, राजसमंद जिला काँग्रेस अध्यक्ष देवकी नन्दन गुर्जर, डुंगेरपुर जिला प्रमुख प्रेम कुमार पाटीदार, काँग्रेस नेता रामलाल गायरी, हरी सिंह राठोड, विवेक कटारा ने नई दिल्ली मे काँग्रेस के राष्ट्रिय महासचिव डा. सी. पी. जोशी से संगठनात्मक गतिविधियो को लेकर मुलाक़ात की,
मुलाक़ात के दौरान समस्त नेताओ ने आगामी नगर निगम, पालिका व पंचायत स्तर के चुनाव और संगठन को ले कर मेवाड़ की स्थिति से ड़ा. जोशी को अवगत करवाया ।
राष्ट्रिय महासचिव डा. सी. पी. जोशी ने समस्त नेताओ को संगठन को बूथ लैवल तक मजबूत करने का आग्रह किया और कार्यकर्ताओ को हर स्तर पर बजबूत करने के लिए दिशा निर्देश प्रदान किये।