प्रशिक्षण से दक्षता हासिल करने वालों को विश्वास योजना से जोडें: बैरवा
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने आज विश्व विकलांग दिवस के उपल्क्ष में उदयपुर प्रवास के दौरान मानसिक विमंदितों के लिए संचालित आशाधाम आश्रम व विकलांग कल्याण समिति अवलोकन किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अशोक बैरवा ने आज विश्व विकलांग दिवस के उपल्क्ष में उदयपुर प्रवास के दौरान मानसिक विमंदितों के लिए संचालित आशाधाम आश्रम व विकलांग कल्याण समिति अवलोकन किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री अशोक बैरवा ने कहा है कि प्रशिक्षण से दक्षता हासिल करने वाले मूक-बधिर एवं नि:शक्तजन युवाओं को विभाग की विश्वास योजना से जोड कर स्वावलम्बी बनायें। उन्होंने यह सुझाव आज यहां विकलांग कल्याण समिति द्वारा एक करोड रुपये कि लागत से नवनिर्मित नि:शक्तजन व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन करने के दौरान समिति के सचिव डॉ.वाई.एस.कोठारी को दिया। उन्होंने बताया कि विश्वास योजना में नि:शक्तजनों को स्वरोजगार प्रारम्भ करने के लिए एक लाख रुपये तक की ऋण सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिसमें से 30 हजार रुपये अनुदान स्वरूप दिये जाते हैं।
बैरवा ने प्रशिक्षण केन्द्र में कम्प्यूटर, सिलाई, प्रसाधन, अगरबत्ती, फोटोग्राफी, मोमबत्ती, हस्तकला, घरेलू विद्युत एवं उपकरण मरम्मत, इलेक्ट्रीकल मोटर बाइंडिंग, प्लम्बर, प्रिन्टिंग एवं बाइडिंग तथा मार्बल आइटम के प्रशिक्षण के लिए बनाये गये प्रकोष्ठों तथा प्रशिक्षण से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं के लिए बनाये गये विक्रय केन्द्र का गहनता से अवलोकन कीया और प्रशिक्षण प्रदान करने की प्रक्रिया आदि की विस्तार से जानकारी भी ली।
इससे पूर्व बैरवा विकलांग कल्याण समिति पहुंचकर मूक-बधिर बच्चों से पूरे आत्मीय भाव से मिले और प्रत्येक बच्चे के पास पहुंचकर बातचीत की और उनके हौंसले व ज्ञान कि भरसक सराहना की। मूक-बधिर बच्चों ने इशारों से उनके द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये और कुछ बच्चों ने लिप रीडिंग के द्वारा कुछ शब्द बोल कर बताये। उन्होंने सचिव को कहा कि जो बच्चे अच्छा बोल लेते हैं और भली प्रकार पढ लेते हैं ऐसे बच्चों को सामान्य शिक्षा के स्कुलो से जोडने के प्रयास भी किये जाएं। ज्योतिहीन बच्चे जिस प्रकार ब्रेल लिपि से अध्ययन कर रहे हैं इसकी जानकारी आज सामाजिक न्याय मंत्री ने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अंध विद्यालय पहुंचकर निरीक्षण के दौरान ली। बच्चों ने अपने नाम, निवास स्थान तथा अपनी कक्षा के बारे में पूरे आत्म विश्वास के साथ जवाब दिये। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर बच्चों से मिलकर उनका हौंसला बढाया। उन्होंने बच्चों के अच्छे भावी जीवन की कामना की और अच्छा पढने व आगे बढने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने आश्रम में उपस्थित विमंदितों को केप व टीशर्ट भी भेंट की। यहां पर विमंदितों के लिए की जा रही सेवाओं की भी उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिर्देशक मान्धाता सिंह एवं अन्य अधिकारी भी साथ रहे।