×

उपभोक्ता अधिकार संगठन- सुराणा सिटी प्रेसिडेंट और मनीषा जैन प्रेसिडेंट वूमेन सेल नियक्त

उदयपुर 19 सितंबर 2019। उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान की मासिक बैठक तलेसरा चैबर में संपन्न हुई। प्रदेश के लीगल एडवाइज़र हेमंत जोशी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की संगठन उपभोक्ता को अपने अधिकारों की जानकारी एवं कानूनी सलाह देने के लिए ये संगठन हमेशा तत्पर है।

 

उदयपुर 19 सितंबर 2019। उपभोक्ता अधिकार संगठन राजस्थान की मासिक बैठक तलेसरा चैबर में संपन्न हुई। प्रदेश के लीगल एडवाइज़र हेमंत जोशी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा की संगठन उपभोक्ता को अपने अधिकारों की जानकारी एवं कानूनी सलाह देने के लिए ये संगठन हमेशा तत्पर है।

बैठक के विशिष्ट अतिथि समाज सेवी एवं संगठन के प्रदेशाध्यक्षा श्रीमति राजश्री गाँधी ने जानकारी देते हुए कहा की आगामी माह मैं होने वाले कार्यक्रमों जैसे उपभोक्ता अधिकार जागरूकता अभियान, उपभोक्ता अधिकार व्याख्यान माला,उपभोक्ता संरक्षण जैसे कई कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई और हर उपभोक्ता को जागरूक रहने को कहा।

स्टेट ऑर्गॅनिशिंग सेक्रेटरी शिरीष माथुर ने बताया की संगठन में सुनील सुराणा को सिटी प्रेसिडेंट और मनीषा जैन को प्रेसिडेंट वूमेन सेल, उदयपुर सिटी के पद पर नियक्त किया गया।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

बैठक में स्टेट वाईस प्रेजिडेंट डॉक्टर महेंद्र सिंह, जोन ऑर्गॅनिशिंग सेक्रेटरी दलपत सिंह जैन, युथ प्रेसिडेंट शुभम गाँधी, स्टेट डिप्टी सेक्रेटरी सतीश भटनागर, कोषाध्यक्ष राजेश ओझा, सिटी डिप्टी सेक्रेटरी हेमलता पालीवाल,एवं जिला उपाध्यक्ष मनोज जैन ने भी अपने विचार रखे और हर उपभोक्ता को जागरूक करने एवं शहर को पॉलीथिन मुक्त रखने का भी प्रण लिया।