{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लंबित मांगो को लेकर ठेका कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

श्रमिक संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर एम.बी चिकित्सालय मे कार्यरत ठेका कर्मचारी सोमवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा।

 

श्रमिक संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर एम.बी चिकित्सालय मे कार्यरत ठेका कर्मचारी सोमवार से शुरू हुआ अनिश्चितकालीन धरना आज भी जारी रहा।

संघर्ष समिति द्वारा लगातार पिछले कई दिनों से आन्दोलन के रूप मे अपनी मांगो को लेकर दो घंटे कार्य बहिष्कार व ज्ञापन दिये, लेकिन अस्पताल प्रशासन व स्वास्थ विभाग द्वारा नहीं दिया जा रहा था। गत दिनो प्रशासन को ज्ञापन देते हुए समिति के द्वारा मांगे पूरी न करने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी दी गई थी।

समिति के राजेश चैहान ने बताया कि लम्बित मांगो को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारी व ठेका कर्मचारी कल अनिश्चितकालिन धरने पर बैठ गये। रोगियों व अस्पताल की व्यवस्थाओं को ध्यान मे रखते हुए कर्मचारियो के द्वारा कार्य किया जा रहा है। कार्य शिफ्ट के अतिरिक्त समय मे ठेका कर्मचारियों के द्वारा धरने मे भाग लिया जा रहा है।

बुधवार से रविवार तक ठेका कर्मचरियों द्वारा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध किया जाएगा। सोमवार व मंगलवार को सभी कर्मचारी हडताल पर रहेंगे।

अनिश्चितकालीन इस धरने मे 450 से अधिक कर्मचारी भाग ले रहे है, जिनमे वार्ड बॉय, वार्ड आया, लिफ्टमेन, चोकीदार, कम्यूटर ओपरेटर, सफाईकर्मी, इलेक्ट्रीशियन, चपरासी सहित कई कर्मचारी है।

समिति ने चिकित्सालय मे कार्यरत सभी कर्मचरियो को ठेकेदार से शोषण से मुक्त करते हुए उन्हे स्थाई वेतनमान, रिक्त पदो पर जल्द भर्ती भर्ती मे अनुभवी को प्राथमिकता देने सहित कई मांगे की गई है।