×

आरएनटी में कोरोना जागरूकता स्लोगन का विमोचन

यह स्लोगन कॉलेज के पीएसएम विभाग के आचार्य डॉ. गोपाल बुनकर द्वारा तैयार किये गये। 
 
इन स्लोगन में “कोरोना आता नहीं, खुद ही अपने द्वार, हम ले आते साथ में, जाकर गली-बाजार“, “कोरोना ललकारता, बनकर मृत्युदूत, पूछ रहा वो-फेफड़े, किसके है मजबूत“ “बंधा मास्क का जबसे बंध,  कोरोना का हुआ प्रबंध“ आदि में जागरूकता संदेश निहित है। 

उदयपुर, 23 जून 2020। राज्य सरकार द्वारा संचालित विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को शहर के आरएनटी कॉलेज में कोरोना जागरूकता स्लोगन का विमोचन प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ. लाखन पोसवाल ने किया। यह स्लोगन कॉलेज के पीएसएम विभाग के आचार्य डॉ. गोपाल बुनकर द्वारा तैयार किये गये। 

इन स्लोगन में “कोरोना आता नहीं, खुद ही अपने द्वार, हम ले आते साथ में, जाकर गली-बाजार“, “कोरोना ललकारता, बनकर मृत्युदूत, पूछ रहा वो-फेफड़े, किसके है मजबूत“ “बंधा मास्क का जबसे बंध,  कोरोना का हुआ प्रबंध“ आदि में जागरूकता संदेश निहित है। 

इस अवसर पर अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ.ए.के.वर्मा, डॉ. ललित रेगर, पीएसएम विभागाध्यक्ष डॉ. कीर्ति सिंह एवं डॉ. विजय राजक उपस्थित रहे।