×

कोरोना की जांच करने वाले RT PCR टेस्ट की कीमत कम

सिर्फ 800 रुपए में निजी लैब में टेस्ट करवा सकते है

 

RT PCR टेस्ट पुरी दुनिया में विश्वसनीय टेस्ट है

राजस्थान में निजी लैब में कोरोना वायरस से संक्रमण की RT PCR टेस्ट जहां 1200 में की जाती था अब वहीं जांच 800 रुपए में होगी। राजस्थान सरकार की ओर से फैसला लिया जा रहा है कि कोरोना जांच के लिए होने वाले RT PCR टेस्ट की रेट कम करने जा रही है। RT PCR जांच की कीमत अब जल्द ही सिर्फ 800 रुपए में निजी लैब में टेस्ट करवा सकते है।

आपको बता दे कि सबसे पहले RT PCR टेस्ट की कीमत 4000 रुपए होती थी लेकिन अब राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की गई है कि RT PCR की कीमत कम करके जल्द ही तमाम निजी लैब में 800 रुपए कर दी जाएगी। देश में केवल दो ही राज्य है जहां 100% टेस्ट RT PCR से हो रहे है। RT PCR टेस्ट के पुरी दुनिया में विश्वसनीय टेस्ट है।