उदयपुर में कोरोना इलाज की सर्वत्र सराहना

प्रवासी राजस्थानियों ने भी ईएसआई के डाक्टर्स की सेवा को बताया श्रेष्ठ

 
उदयपुर में कोरोना इलाज की सर्वत्र सराहना

करामाती है उदयपुर के ईएसआईसी अस्पताल की सेवाएं - यस बैंक अध्यक्ष, मुंबई

बारहट और तारा संस्थान ने भी सराहा:

उदयपुर 15 अक्टूबर 2020 । वैश्विक महामारी के दौर में इन दिनों जबकि संपूर्ण देश-दुनिया के अस्पतालों में कोरोना पोजीटिव मरीज़ो का ईलाज भी हो रहा है और अच्छे-बुरे अनुभव भी प्राप्त हो रहे है, उसी दौर में उदयपुर के सरकारी अस्पताल में ईलाज प्राप्त कर स्वस्थ हो चुके प्रवासी राजस्थानी कोरोना रोगियों ने यहां जिला प्रशासन व चिकित्सकों के प्रयासों की सराहना की है। इस संबंध में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा और आरएनटी के प्राचार्य डॉ. लाखन पोसवाल को गुरुवार को कुछ पत्र प्राप्त हुए हैं जिनमें कोरोना से स्वस्थ होने के पीछे सरकारी अस्पताल के चिकित्साधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा, कार्यशैली व व्यवहार की प्रशंसा की गई है।

करामाती है उदयपुर के ईएसआईसी अस्पताल की सेवाएं - यस बैंक अध्यक्ष, मुंबई

जिला कलक्टर देवड़ा ने बताया कि मुंबई यस बैंक के अध्यक्ष रवि मादरेचा ने भेजे पत्र में कहा है कि वे 2 अक्टूबर को कोरोना पोजीटिव पाए गए और इलाज के लिए उदयपुर पहुंचे थे। यहां कुछ दिनों तक बुखार आने के बाद 10 अक्टूबर को ईएसआईसी हॉस्पीटल में भर्ती किए गए जहां पर डॉ. माथुर और डॉ. देवेन्द्र वर्मा व उनकी टीम द्वारा बहुत ही उमदा इलाज उपलब्ध कराया गया। उन्होंने पत्र में लिखा है कि सरकारी अस्पताल के प्रति आम धारणा के विपरित यहां अस्पताल में उन्हें मिली चिकित्सा सेवाओं से वे अभी स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने अपने पत्र में इस चिकित्सालय में जिला प्रशासन के निर्देशन में मिल रही सेवाओं को भी सराहा है और कहा है कि चिकित्सालय में डॉ. पोसवाल के साथ ही अन्य चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कार्मिकों के कुशल व्यवहार, चिकित्सकीय सेवाओं के बेहतर प्रबंधन, सेवाओं की तत्परता, स्वच्छता और त्वरित गति से वे बहुत ही प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बताया कि आज वे स्वस्थ होकर होम क्वारेंटाईन के लिए डिस्चार्ज हुए हैं और अब तक इस सरकारी अस्पताल में मिली स्वास्थ्य सेवाएं करामाती सी लगी हैं। उन्होंने जिला प्रशासन के निर्देशन में इस कार्य में पूरे जज्बे के साथ लगे चिकित्सकों डॉ. अर्चना गोखरू, डॉ. माथुर, डॉ. देवेन्द्र वर्मा, डॉ. महेश, डॉ. अभिलाषा और उनकी टीम का आभार भी प्रदर्शित किया है।

बारहट और तारा संस्थान ने भी सराहा:

इसी तरह ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती एक अन्य रोगी अभिषेक बारहठ ने भी कलक्टर देवड़ा और प्राचार्य डॉ. पोसवाल को पत्र लिखकर चिकित्सालय में प्रोत्साहनपूर्ण, संवेदनशील और पारिवारिक वातावरण के साथ बेहतर इलाज मिलने की सराहना की है और कहा है कि यहां के चिकित्साकर्मियों की त्वरित सेवाओं के कारण वे कोरोना से जंग को जीत चुके हैं। उन्होंने इस कार्य में लगे डॉ. नरेन्द्र सिंह देवल, डॉ. मनोज पाटीदार, डॉ. शिवपालदान चारण, डॉ. अक्षय, डॉ. सीमा, डॉ. पंकज, डॉ. हर्षा, डॉ. मोहसिन और इनके साथ लगी हुई संपूर्ण टीम द्वारा दी गई बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए आभार जताया है। इसके साथ ही तारा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने भी पत्र लिखा है और सेक्टर 6 में स्थित सेटेलाईट हॉस्पीटल में संस्थान के वृद्धाश्रम में निवासरत 5 व्यक्तियों के कोरोना पोजीटिव आने के बाद चिकित्सालय कार्मिकों की चिकित्सा सेवाओं के कारण वे अब पूर्ण स्वस्थ हैं।