कोरोना Update 10-8-2020: आज 39 पॉजिटिव मिले
उदयपुर 10 अगस्त 2020। घातक साबित हो रहे कोरोना से अब तक 16 मौत की हो गई थी वही आज 39 पॉजिटिव और पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि रविवार को जिले के 453 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 414 व्यक्ति नेगेटिव है और 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज सोमवार शाम तक जिले में मिली रिपोर्ट में 38 पॉजिटिव पाए गए है। जिनमे से 23 क्लोज़ कांटेक्ट, 11 नए केस ((1 केस कल का है), 3 कोरोना वारियर्स के साथ 1 प्रवासी भी पॉजिटिव पाए गए है।
25 क्लोज कांटेक्ट में से 9 ऋषभदेव से, 5 जवाहर नगर पटेल सर्कल से, 2 बलीचा उदयपुर से, 3 कच्ची बस्ती पटेल सर्कल से, 1 तेल बाजार धानमंडी से, 2 कुम्हारवाड़ा धानमंडी से, 1 खेरवाड़ा से तथा 2 कटानवाडा चावंड सराड़ा से पॉजिटिव पाए गए है।
11 नए केस भी सामने आये है जिनमे से 1 ओटीसी स्कीम मुल्ला तलाई से ((यह केस कल का है), 2 मित्तल भवन उत्तरी सुंदरवास से, 2 हाउसिंग बोर्ड सज्जनगढ़ से, 1 एफ ब्लॉक प्रतापनगर से, 1 कल्याण भवन झाड़ोल सराड़ा से, 1 सेक्टर 8 हिरणमगरी से, 1 आँगनवाड़ी केंद्र के पास, देबारी से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 न्यू शक्ति नगर से पॉजिटिव पाया गया है।
3 कोरोना वारियर्स भी पॉजिटिव पाए गए है जिनमे से 1 पुलिस लाइन टेकरी से कांस्टेबल, 1 टीचर हवा मगरी सेक्टर 14 से तथा 1 राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है । वहीँ 1 प्रवासी भी पॉजिटिव पाया गया जो की गुजरात के अहमदाबाद से लौटा है और घाट का फला बंदोली सराड़ा निवासी है।
इस प्रकार कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1683 हो गई है। इनमे से 16 की मौत हो गई है तो 1337 मरीज़ ठीक हो चुके है। 1299 ठीक हुए मरीज़ो को डिस्चार्ज किया जा चूका है। जिले में कुल एक्टिव केस वर्तमान में 326 है।