कोरोना योद्धा को कोरोना वेक्सीन का डोज जारी
वेक्सीन लगवाना हर नागरिक की समझदारी और ज़िम्मेदारी
May 29, 2021, 13:16 IST
पुलिस अधिकारी /कर्मचारी के परिवारजन के 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के 120 सदस्यों का टीकाकरण किया गया
वर्तमान में चल रहे कोरोना - 19 के संक्रमण की लहर को देखते हुए कोरोना काल के योद्धा यानि पुलिस कर्मी पुलिस अधिकारी / कर्मचारी के परिवारजन की सुरक्षा के लिए कोविड - 19 टीकाकरण का आयोजन दूसरे दिन भी आयोजित किया गया ।
यह शिविर सामुदायिक भवन पुलिस लाइन उदयपुर में आयोजित किया गया। यह शिविर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के निर्देशन में आयोजित किया गया। इस शिविर की कार्य गतिविधी को जारी रखते आज इस शिविर के अंतर्गत पुलिस अधिकारी /कर्मचारी के परिवारजन के 18 वर्ष से 44 आयु वर्ग के 120 सदस्यों का टीकाकरण किया गया है।