कोरोना कर्मवीरों का सम्मान
सवीना मेलडी माता क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियो का किया गया सम्मान
Apr 30, 2020, 20:16 IST
उदयपुर, 30 अप्रेल 2020 । जिले में कोरोना से बचाव व रोकथाम एवं जनजागरूकता के साथ कोरोना पीडि़तों की हर संभव सहायतार्थ कोरोना कर्मवीर अहम भूमिका निभा रहे है। सतत सेवा कार्य के लिए आमजन द्वारा इन कर्मवीरों का सम्मान किया जा रहा है।
इसी क्रम में शहर के सविना मेलडी माता क्षेत्र में दो पुलिस कर्मियों का स्थानीय लोगों द्वारा साफा एवं माला व श्रीफल इत्यादि से सम्मान किया गया। क्षेत्रवासी शरद कुमार ने बताया कि गोवर्धन विलास थाने के ये दोनो पुलिसकर्मी लॉकडाउन की अवधि में नियमित रूप से सेवाएं दे रहे हैं। क्षेत्रवासियों द्वारा इनके सम्मान के दौरान सोशल डिस्टेंसिांग की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई।