निगम और स्काउट ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली
70 वें स्थापना दिवस पर रोवर रेंजर स्काउट गाइड द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई व कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
उदयपुर, 7 नवंबर 2020। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को 70 वें स्थापना दिवस पर रोवर रेंजर स्काउट गाइड द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई व कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
मंडल मुख्यालय उदयपुर पर आयोजित कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह में सराहनीय सेवाएं देने वाले स्काउट-गाईड को सम्मानित किया गया । वार्ड 10 के पार्षद गिरीश भारती और बाबू सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में आयोजित सम्मान समारोह में लक्ष्मण सिंह स्काउट को 15 वर्षीय दीर्घकालीन सेवा के लिए अलंकार पुरस्कार प्रदान किया गया।
इससे पूर्व हाथीपोल से लेकर बाजार के रास्ते से होते हुए अस्थल मंदिर तक रैली निकाली गई जिसमें स्काउट गाइड ने हाथों मे तख्तियां लेकर मास्क लगाए रखने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने व बार-बार हाथ धोते रहने के लिए समझाइश की।
इस मौके स्थानीय संघ सचिव बड़गांव किशन लाल सालवी, भगवती लाल साहू ,गोपाल लाल माली, छैल बिहारी शर्मा सीओ स्काउट राजसमंद, किरण पोखरना गाइडर, सुंदरवास बालिका विद्यालय की गाइड, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई रेंजर टीम की रेंजर्स, सेंट मेरिज के स्काउट्स आदि मौजूद रहे। समारोह दौरान सीओ गाईड विजयलक्ष्मी रोहिल्ला ने रैली आयोजन के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए सभी का आभार ज्ञापन किया।