{"vars":{"id": "74416:2859"}}

झाड़ोल के बदराणा में एक ही चिता पर दम्पति की अंत्येष्टि 

उठी एक साथ दो अर्थीया, सभी की आंखें हुईं नम

 

उदयपुर 3 अप्रैल 2025। जिले के झाडोल उपखंड क्षेत्र के बदराणा गांव में एक परिवार में बुर्जग कि बुधवार देर शाम अचानक मौत हो गई। जिसके परिवार वालों ने समाजजनों को सोशल मीडिया द्वारा सुचना अल सुबह सुचना भेज दी । वहीं रिश्तेदारों ने बुर्जुग कि अर्थी तैयार कर डाली की अचानक बुर्जुग कि पत्नी ने दम तोड दिया। 

मामला उदयपुर जिले के झाडोल उपखंड क्षेत्र के बदराणा गांव का है। जहां पर मन्नालाल लोहार के पिता सुखलाल लोहार का बुधवार को देर शाम मौत हो गई। वहीं समाजजनों को इसकी जानकारी दी। इधर सुबह मृतक सुखलाल की अर्थी सज-धज कर तैयार हो गई। कि उनकी पत्नी राधा बाई शोक के चलते दम तोड दिया। इसके बाद दोनों कि एक साथ अर्थी उठी तो सभी कि आंखें नम हो गई। 

जहाँ पुरा बाजार इस शोक व्याप्त के कारण बंद रहा । वहीँ समाजजन के सोशल मीडिया पर दोनो कि जोड़ी अमर रहें के साथ सभी श्रृद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।