उदयपुर में नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
एक नदी में गिरा तो दूसरा बचाने के लिए नदी में कूदा
Updated: Aug 16, 2022, 11:33 IST
उदयपुर ज़िले के गोगुन्दा थाना क्षेत्र की कठार नदी में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दो चचेरे भाई खेलने के दौरान पानी में डूब गए। शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरु की। तलाश करने पर दोनों के शव नदी किनारे मिले।
दरअसल गोगुन्दा थाना क्षेत्र की कठार नदी के किनारे दो चचेरे भाई खेल रहे थे। घटना के दौरान एक भाई का पैर फिसल गया उसको बचाने के लिए दूसरा भाई भी नदी में कूद गया। हादसे में जयवीर सिंह व दक्ष सिंह मोजावत की पानी में डूबने से मौत हो गई हैं। परिजनों ने इस बात की जानकारी पुलिस को नहीं दी।