गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में कोविड- 19 टीकाकरण की हुई शुरुआत
टीकाकरण की शुरुआत गीतांजली यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. एफ.एस. मेहता से की गयी
Jan 23, 2021, 19:43 IST
जिन चिकित्साकर्मियों व डॉक्टर्स का टीकाकरण किया गया वह सभी स्वस्थ हैं।
उदयपुर 23 जनवरी 2021। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर में दिनांक 23-01-2021 कोविड- 19 टीकाकरण की हुई शुरुआत की गयी, पहला टीकाकरण की शुरुआत गीतांजली यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. एफ.एस. मेहता से की गयी इसके पश्चात् डॉक्टर्स का कोविड- 19 टीकाकरण किया गया। जिन चिकित्साकर्मियों व डॉक्टर्स का टीकाकरण किया गया वह सभी स्वस्थ हैं।
उल्लेखनीय है की वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहे विश्व में भारत समेत अन्य देश में टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है। हमारे शहर उदयपुर में भी 16 जनवरी से कोरोना के वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
कोरोना से बचाव हेतु वेक्सिनेशन के प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाना है।