×

लकड़वास बस स्टैंड पर पहुंचा मगरमच्छ

रेस्क्यू कर बागदड़ा नेचर पार्क में सुरक्षित छोड़ा

 

उदयपुर 20 सितंबर 2023 । शहर के लकड़वास इलाके में बीती रात बस स्टैंड पर मगरमच्छ पहुंच गया। एक विशाल मगरमच्छ को बस स्टैंड पर देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया तो वहीं इसकी जानकारी मिलते ही सूचना वन विभाग को दी गई।

दूसरी और बड़ी तादाद में ग्रामीण बस स्टैंड पर मगरमच्छ को देखने के लिए जमा हो गए।

सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम के पदम सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सुबह-सुबह कई घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू किया जा सका। मगरमच्छ को रेस्क्यू करने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को बागदड़ा नेचर पार्क में सुरक्षित छोड़ दिया।