उदयपुर में 7 फीट मगरमच्छ निकला, 1 घंटे बाद पहुंची रेस्क्यू टीम
बागदडा नेचर पार्क मे सुरक्षित छोड़ा गया
Updated: Aug 16, 2022, 21:52 IST
उदयपुर ज़िले के भूताला गांव से वाइल्ड एनिमल एंड नेचर रेस्क्यू सोसायटी, उदयपुर को सरपंच मोहन सिंह के द्वारा सोसायटी के विक्रम सालवी को गांव मे एक मगरमछ के आबादी क्षेत्र मे आने की सूचना रात 11बजे मिली।
सूचना पर उदयपुर से रेस्क्यू टीम विक्रम सालवी, राजेंद्र श्रीमाली, महिपाल पंवार, लोकेश परमार, महेंद्र सिंह झाला, पियूष सालवी के साथ मोके पर पहुचे.और वन विभाग के नरपत सिंह जी को सूचित करने के बाद टीम ने रेस्क्यू प्रारम्भ किया और काफ़ी मशक्त के बाद मगरमछ को सुरक्षित रेस्क्यू करके नरपत सिंह के निर्देशानुसार बागदडा नेचर पार्क मे सुरक्षित छोड़ दिया गया. ये जानकारी सोसायटी अध्यक्ष सोहन सिंह सिसोदिया ने दी।