{"vars":{"id": "74416:2859"}}

पूर्वोत्तर राज्यों के उत्पादों को खरीदने उमड़ रही भीड़

उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय तथा पूर्वोत्तर हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड नई दिल्ली की ओर से सहेली मार्ग स्थित लेकवे एस्टेट में आयोजित की जा रही दस दिवसीय प्रदर्शनी में आम जनता पूर्वोत्तर क्षेत्र में बनने वाले उत्पादों को जमकर पसन्द कर रही है।

 

उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्रालय तथा पूर्वोत्तर हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड नई दिल्ली की ओर से सहेली मार्ग स्थित लेकवे एस्टेट में आयोजित की जा रही दस दिवसीय प्रदर्शनी में आम जनता पूर्वोत्तर क्षेत्र में बनने वाले उत्पादों को जमकर पसन्द कर रही है।

हथकरघा विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक एम.सी.जोशी ने बताया कि प्रदर्शनी 22 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में जनता बांस एवं बेत से बने हुए सोफा सेट, कुर्सियां, टोकरिया, मुड्डे, असम हेण्डलूम व सिल्क एवं मूंगा साड़ी, मणिपुरी सिल्क, काॅटन साड़ियाँ, सूट, दुपट्टे, मफलर, जैकेट, वेस्ट कोट सहित दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुओं को पसन्द कर रही है।

जोशी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में आसाम, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैण्ड, सिक्किम एवं त्रिपुरा राज्यों दस्तकारों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार किये गये उत्पाद वाजिब दामों के कारण जनता के आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। प्रदर्शनी प्रतिदिन प्रातः 10 से रात्रि 8 बजे तक आयोजित की जा रही है।