वैक्सीन इंपार्ट पर छूट, ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों पर 3 महीने तक नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स को ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता के लिए एक साथ काम करने पर जोर देना होगा
PM मोदी ने राजस्व विभाग को ऐसे उपकरणों के इंपोर्ट पर जल्द से जल्द कस्टम क्लीयरेंस देने के निर्देश दिए
कोरोना महामारी के मामलों में हो रही बढ़ोतरी और साथ ही अस्पतालों में ऑक्सीजन की हो रही किल्लत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन की कमी को बढ़ाने के लिए मिटिंग की। प्रधानमंत्री मोदी ने मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ साथ घर और अस्पतालों में मरीजों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तुरंत जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रालयों और डिपार्टमेंट्स को ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता के लिए एक साथ काम करने पर जोर देना होगा। ह फैसला भी किया गया कि 3 महीने के लिए ऑक्सीजन से जुड़ी वस्तुओं उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी और हेल्थ सेस नहीं लगाया जाएगा। PM मोदी ने राजस्व विभाग को ऐसे उपकरणों के इंपोर्ट पर जल्द से जल्द कस्टम क्लीयरेंस देने के निर्देश दिए।
यह फैसला भी लिया गया कि कोरोना के टीकों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 3 महीने के लिए खत्म कर दिया जाए। वहीं आपको बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार ऑक्सीजन सप्लाई के लिए हुई हाईलेवल मिटिंग में फैसला लिया था कि एक से दूसरे जिले या इलाके में ऑक्सीजन लेकर जा रही गाड़ियों को रोका नहीं जा सकेगा।