साईबर जागरूकता दिवस पर उदयपुर पुलिस ने की आमजन से अपील
यह ध्यान रहे कि जागरूकता ही बचाव है, जागरूक रहे सुरक्षित रहें।
उदयपुर - जहाँ एक तरफ तेजी से डिजिटल हो रही दुनिया में साईबर काईम बढ रहे है वही दूसरी और इसके दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे है। शहर में बढते मामलों को देखते हुये महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार साईबर जागरूकता हेतु महीने के प्रथम बुधवार को साईबर जागरूकता दिवस के रूप में मनाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर उदयपुर पुलिस साईबर ठगी से बचाव हेतु आमजनता से यह अपील करते हुए कहा की साइबर फ्रॉड से बचने के लिये मजबूत पासवर्ड का उपयोग किया जाना चाहिए।
पासवर्ड जटिल होना चाहिए, जिसका अनुमान लगाना संभव नहीं हो। सिस्टम को मैलवेयर से मुक्त रखने के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम (सॉफ्टवेयर) का उपयोग करना चाहिए। सतर्क रहें और अपने पहचान तथा महत्वपूर्ण जानकारी की चोरी से बचने के लिए खुद को स्मार्ट और एक्टिव बनायें। अपने बच्चों को इंटरनेट के बारे में अवगत कराएं, ताकि वे दुरुपयोग या उत्पीड़न जैसी परिस्थिति से गुजर रहे हैं तो इस बारे में तुरंत अवगत करा सकें। किसी भी तरह के लकी ड्रॉ. लॉटरी के लालच या झांसे में न आयें।
साइबर सुरक्षा - साइबर सुरक्षा हमारे सिस्टम, नेटवर्क, उपकरणों और कार्यक्रमों को द्वेषपूर्ण सॉफ्टवेयर के हमले से बचाती है। इस प्रकार अपराधियों द्वारा डेटा की अवैध पहुंच को रोका जा सकता है। साइबर क्राइम दिन-प्रति-दिन अपने पैर फैलाते जा रहा है। इसके दुष्प्रभाव के शिकार बनने से सुरक्षित रहने का सबसे उचित तरीका सुरक्षा के उपायों का पालन करना है। ऐसे कई तरीके हैं जिनके द्वारा हम अपनी गोपनीय जानकारी को लीक होने से बचा सकते हैं। हमें हमेशा जागरूकता पर ध्यान देना चाहिए। "यह ध्यान रहे कि जागरूकता ही बचाव है, जागरूक रहे सुरक्षित रहें।"
उदयपुर पुलिस आमजन से ऑनलाईन ठगी (साईबर काईम) होने पर तुरन्त साईबर हेल्प लाईन नम्बर 155260 या cyberpolice.nic.in पर शिकायत दर्ज करने या पुलिस से सम्पर्क करने की अपील की है।