×

पर्यावरण की खातिर कश्मीर से कन्याकुमारी तक घूमते महेश कुमार पहुंचे उदयपुर

पर्यावरण संरक्षण के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा

 

रोटरी क्लब रेवाड़ी के सदस्य महेश कुमार आज उदयपुर पहुंचे

उदयपुर। पर्यावरण जागरूकता एवं संरक्षण के लिए कश्मीर के डल लेक से लेकर कन्याकुमारी तक अकेले साईकिल यात्रा पर निकले रोटरी क्लब रेवाड़ी के सदस्य महेश कुमार आज उदयपुर पहुंचे। महेश के उदयपुर पहुचने पर रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। 

रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष आशीष हरकावत एवं सह सचिव अनूप जाबानी ने उपारना एवं मेवाड़ी पगड़ी पाग पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। 

क्लब के पूर्व अध्यक्ष योगेश पगारिया ने बताया की इस उपलक्ष में आयोजित स्नेह भोज में महेश कुमार ने कश्मीर से लेकर उदयपुर तक की 14 दिन की यात्रा के संस्मरण साझा किए एवं उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। 

कल सुबह महेश कुमार प्रातः 6:00 बजे उदयपुर से हिम्मतनगर के लिए प्रस्थान करेंगे और उन्हें सी ऑफ करने के लिए उदयपुर साइकलिंग क्लब के सदस्य उपस्थित रहेंगे।  जो महेश कुमार कर रहे हैं वह वाकई में एक सराहनीय एवं साहसी कार्य है।