दाऊदी बोहरा समुदाय ने मनाया इस्लामिक नव वर्ष
आज से मुहरर्म का आगाज़, अगले 10 दिन तक इमाम हुसैन की याद में मजलिसो को सिलसिला
उदयपुर 7 जुलाई 2024 । बोहरा समाज ने इस्लामिक नव वर्ष हिज़री सन् 1446 का शुभारम्भ आज रविवार 7 जुलाई 2024 से हुआ। शनिवार को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर समुदाय के लोगो नें एक दुसरे को नव वर्ष की बधाइयाँ दी तथा पारंपरिक रूप से एक साथ पूरे परिवार ने विभिन्न पकवानों से थाल सजाये और खाने का आनंद लिया ।
इसी की साथ आज 7 जुलाई को सैयदी खांजीपीर साहब के उर्स पर सार्वजनिक न्याज व मजलिस का आयोजन हुआ। इसके तहत खांजीपीर स्थित दरगाह पर विशेष सजावट की गयी। इसके बाद इस्लाम के पैगम्बर हज़रत मुहम्मद (स.अ.) के नवासे हज़रत इमाम हुसैन (अ.स.) की याद में 10 दिनों तक समुदाय के लोग गम व मातम मनाएंगे जिसमें विविध आयोजनों में कर्बला में हुए शहीदों को याद किया जाएगा। बोहरवाडी और बोहरा समुदाय के विभिन्न मौहल्लों में भी सजावट की गई और सबीले लगाई गई।
दाऊदी बोहरा जमात के प्रवक्ता मंसूर अली ओड़ावाला ने बताया कि 7 जुलाई 2024 से शुरू वाले 10 दिनों के गमजदा लम्हों में प्रत्येक दिन सुबह 11 से 2.30 बजे तक वजीहपुरा मस्ज़िद में हाजी मुल्ला पीर अली अपनी तकरीर पेश करेंगे। जबकि रात की मजलिस में पहले पांच दिन जनाब मुबारक हुसैन जावरिया वाला और आखिरी पांच दिन जनाब अली असगर खिलौना वाला अपनी तक़रीर पेश करेंगे।
इसी प्रकार 10 दिन तक शाम को 5 से 7 बजे तक रसूलपुरा मस्ज़िद में समुदाय की महिलाओं की मजलिस होगी जिसमें मरसिया ख्वानी के अलावा तकरीरे होंगी। शाम साढ़े सात बजे से सामूहिक न्याज का आयोजन होगा।
शिया दाउदी बोहरा समाज ने मनाया नव वर्ष
शिया दाउदी बोहरा समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने बताया कि 7 जुलाई को सैयदी खांजीपीर साहब का सालाना उर्स मनाया जा रहा है। 8 जुलाई से 16 जुलाई तक मौला इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम एवं कर्बला के शहीदों की याद में अशरा मुबारक के अन्तर्गत वायज नियाज़ ए हुसैन और मजलिस ए अजा ए हुसैन के आयोजन बुरहानी मस्जिद फतहपुरा, सैफी हॉल अजंता गली, नीमच खेड़ा, मुल्ला तलाई, लुक़मानी मस्जिद खांजीपीर, बुरहानी हॉल नवरतन, दाऊद महल सुखाड़िया सर्कल, एजी अपार्टमेंट साइफन में होंगे ।
शिया दाउदी बोहरा समाज प्रवक्ता डॉ बी मूमिन ने बताया कि 8 जुलाई से 16 जुलाई तक शिया दाउदी बोहरा समाज के अकीदतमंदों के समस्त व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं दुकानें पूर्णतः बंद रहेगी । सभी नौकरी पेशा लोग एवं विधार्थी अपने अपने शिक्षण संस्थानों से अवकाश पर रहेंगे । 16 जुलाई को यौम ए आशूरा मनाया जाएगा ।