गीत एवं नृत्य के माध्यम से दी डीबीटी तथा मतदान की जानकारी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उदयपुर इकाई द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज दिनांक 7 अगस्त 2013 को बडगांव पंचायत समिति की कविता ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सीधा लाभ अंतरण योजना एवं मतदाता जागरूकता पर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की उदयपुर इकाई द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज दिनांक 7 अगस्त 2013 को बडगांव पंचायत समिति की कविता ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में सीधा लाभ अंतरण योजना एवं मतदाता जागरूकता पर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग बडगांव के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेश्वर लाल मीणा ने सीधा लाभ अंतरण योजना उददेश्य एवं मतदान के महत्व क बारे में विस्तृत जानकारी दी । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच देवली गमेती ने कहां कि इस योजना का उददेश्य विभिन्न योजनाओ के अंतर्गत मिलने वाली सब्सिडी तथा अनुदान का भुगतान आधार नम्बर से जुडे बैक खातों के माध्यम कर भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है।
इस अवसर पर गाणेश मण्डल महबूब खिलाडी एण्ड पार्टी नागौर के कलाकारों ने अपनी कलां के माध्यम से ग्रामीणो को सीधा लाभ अंतरण योजना एवं मतदान के बारे में सदेश देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मतदाताओ को जागरूक करने के लिए फोटो प्रर्दशनी एवं फिल्म का प्रर्दशन किया गया। कार्यक्रम में महिला तथा स्कूली छात्रों ने बडी संख्या में हिस्सा लिया।