लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पुष्पांजली और विचार गोष्ठी
उदयपुर जिला कांग्रेस कमेटी
उदयपुर 11 जनवरी 2023 । पूर्व प्रधानमंत्री श्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर विचार गोष्ठी व पुष्पांजलि जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला की अध्यक्षता में आयेजित की गई ।
देहात प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि सर्वप्रथम लालबहादुर शास्त्री की तस्वीर पर जिलाध्यक्ष एवं उपस्थित कांग्रेसजनों ने माला एवं पुष्प अर्पित कर श्रृंदाजली दी । जबकि इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रियाज हुसैन, पार्षद शहनाज अयूब, जय प्रकाश निमावत, मोहम्मद अयूब, केजी मूंदड़ा, ललित चौहान आदि कार्यकर्ताओ ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर शास्त्री सर्कल स्थित मूर्ति स्थल पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया विचार गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए लालसिंह झाला ने कहा की शास्त्री जी सादगी व ईमानदारी के प्रतीक थे, शास्त्री जी ने 26 जनवरी 1965 को देश के जवानों व किसानों को अपने कर्म व निष्ठा के प्रति सुदृढ़ रहने और देश को खादय क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से जय जवान जय किसान का नारा दिया यह नारा देश में आज भी लोकप्रिय है ।
लाल बहादूर शास्त्री एक कर्मठ व ईमानदार नेता थे । वह अपने बारे में न सोच कर देश की उन्नती व विकास के लिये सोचते थे उनके जीवन में अनेक विपतिया आई लेकीन उन्होंने उनका सामना धैर्य व ईमानदारी से किया शास्त्री जी उसुलो के पक्के थे उन्होंने सबसे पहले महिला उत्थान के बारे में सोचा और महिलाओं को कन्डक्टर बनाने व भीड तीतर बीतर करने को लाठी चार्ज को जगह पानी की बौछार करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम पश्चात नव नियुक्त गोगुन्दा A के ब्लॉक अध्यक्ष रामसिंह चदाना व B के भुवनेश व्यास एवं नवनियुक्त ओबिसी अध्यक्ष कमलेश पटेल का मेंवाडी पगड़ी एवं उपरना पहनाकर स्वागत किया व कहा की कांग्रेस पार्टी ने उन पर विश्वास कर जो जिम्मेदारी दी उसको पुरी ईमानदारी के साथ निभाये।
इस अवसर महेश त्रिपाठी, लक्ष्मीलाल मेघवाल, दिनेश पानेरी, संजीव राजपुरोहित, कमलेश पटेल,ओमप्रकाश गमेती, लोकेश त्रिवेदी, लाकेश मीणा, ओमप्रकाश राठौड, अमराराम, भैरूलाल मेघवाल, चैनसिंह राजपुत, राजेश साहू, सुरेश औदिच्य, लालुराम, रामचन्द्र, ज्ञानप्रकाश, संजय शर्मा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।