×

हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के आंदोलन के तहत आज अधिवक्ताओं द्वारा कार्यों का बहिष्कार

बार एसोसिएशन उदयपुर एवम् जिला हाई कोर्ट संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज 7 तारीख को उदयपुर में 40 वर्षों से चल रहे हाईकोर्ट बेंच की स्थापना का आंदोलन 

 

उदयपुर 7 जुलाई 2022 । बार एसोसिएशन उदयपुर एवम् हाई कोर्ट संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज 7 तारीख को उदयपुर में 40 वर्षों से चल रहे हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के आंदोलन के तहत आज अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर जिला कलेक्ट्री के सामने धरना प्रदर्शन के साथ हनुमान चालीसा की।

बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव भूपेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि आज 7 तारीख को अधिवक्ता न्यायालय परिसर में 11:00 बजे इकट्ठे होकर कलेक्ट्री परिसर पहुंचे जहां पर अधिवक्ताओं ने उदयपुर में हुए हत्याकांड में कन्हैया लाल की हत्या करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने फांसी की सजा दिलाए जाने हेतु एवं उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया। 

अधिवक्ताओं ने जिला कलेक्टर के सामने नारेबाजी करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रधानमंत्री से मांग की कि आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाई जावे जिससे अन्य व्यक्तियों के साथ ऐसा दर्दनाक हादसा वापस ना हो।

ज्ञापन प्रस्तुत करने में बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष गिरजा शंकर मेहता, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बापना, सचिव अजय आचार्य, पुस्तकालय सचिव पंकज जैन, सव्रत सदस्य यशवंत सिंह शक्तावत, रजनीश चित्तौड़ा के साथ जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र सिंह सांखला, उपाध्यक्ष खुशबू नेनावा, भरत सिंह राव, सचिव मनन शर्मा, मनीष खंडेलवाल, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, भरत कुमार जोशी, रामकृपा शर्मा, महेंद्र कुमार नागदा, मनीष शर्मा के साथ अन्य अधिवक्ता अरुण पाल सिंह चुंडावत, भानु भटनागर, ओमप्रकाश प्रजापत, शिव कुमार उपाध्याय, कौशिक आर्य के साथ कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।