×

उदयपुर-कोटा रेल सेवा यथावत रखने की मांग की

सांसद मीणा ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
 
 
लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उदयपुर-कोटा के मध्य रेल सेवा को यथावत रखने की मांग की है। 

उदयपुर, 3 जनवरी 2020। लोकसभा क्षेत्र उदयपुर के सांसद अर्जुनलाल मीणा ने केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उदयपुर-कोटा के मध्य रेल सेवा को यथावत रखने की मांग की है। 

सांसद मीणा ने बताया कि उदयपुर से कोटा तथा कोटा से उदयपुर वापसी के लिए प्रतिदिन ट्रेन होलीडे एक्सप्रेस संचालित थी। यह ट्रेन उदयपुर वासियों के लिए बहुत उपयोगी थी और इससे पूर्व में हजारों की संख्या में यात्री व विद्यार्थी लाभांवित होते थे। 

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सुविधा को देखते हुए होलीडे एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09679 तथा गाड़ी संख्या 09680 को पुनः संचालित किया जावें।