×

भील प्रदेश बनाने की मांग को लेकर जिला कलक्ट्री पर प्रदर्शन

 भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा
 

उदयपुर 15 जुलाई 2022 । भील प्रदेश बनाने की मांग को लेकर उदयपुर में आज भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा की ओर से जिला कलक्ट्री पर प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान मांग की गई कि जिस तरीके से राजस्थान में कई इलाके में भील बाहुल्य है। इनको एक अलग प्रदेश बनाया जाए।

इस मौके पर  भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि भील प्रदेश अलग बनाने की माँग हमारे पुरखो की मांग है । जो कि मानगढ़ में हुई शहादत से जुड़ा हुआ है। इस अवसर आज ही के दिन अलग अलग राज्यों के करीब 200 ब्लॉकों में इस मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। 

वही इस दौरान यह भी कहा कि जो भील दिवस मनाया जाता है उसे राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। उन्होंने शिक्षा के निजीकरण रोकने, शिक्षा मे सरकारी नीति लागु करने और साथ ही सम्राट अशोक मौर्य की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाये।

अपनी ऐसी अनेक मांगो को लेकर  जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति, और मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर सेकड़ो भील समाज के लोग जिला कलेक्टरी के बाहर इकठ्ठा हुए और जम कर नारे बाजी की।