देवाली क्षेत्रवासियों को मिलेगा नि:शुल्क आर.ओ. पानी
लायन्स क्लब लेकसिटी,लायनेस क्लब लेकसिटी व लेकसिटी लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट ने दीपावली के त्यौहार पर देवाली क्षेत्रवासियों सहित आस-पास के निवासियों को तोहफा देते हुए उनके लिए नि:शुल्क आर.ओ. पानी दिये जाने वाला प्लान्ट का लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।
लायन्स क्लब लेकसिटी,लायनेस क्लब लेकसिटी व लेकसिटी लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट ने दीपावली के त्यौहार पर देवाली क्षेत्रवासियों सहित आस-पास के निवासियों को तोहफा देते हुए उनके लिए नि:शुल्क आर.ओ. पानी दिये जाने वाला प्लान्ट का लायन्स डिस्ट्रिक्ट 323 ई-2 के प्रान्तपाल अनिल नाहर ने उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित किया।
इस अवसर पर अनिल नाहर ने कहा कि जनता को श्ुाद्ध पानी मिले इसका लायन्स क्लब उचित व्यवस्था कर रहा है जिसकी शुरूआत लायन्स क्लब लेकसिटी ने की है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष आर.के.चतुर ने कहा कि करीब सवा दो लाख की लागत से देवाली स्थित लायन्स भवन के बाहर स्थापित किये गये इस प्लान्ट से प्रतिघंटा 500 लीटर शुद्ध पानी कर निकासी होगी। क्लब सदस्य डॉ.बी.एल.दलाल के सहयोग से लगाये गये इस प्लान्ट से वर्तमान में यह पानी 24 घंटे प्याऊ के जरिये उपलब्ध होगा।
चतुर ने बताया कि निकट भविष्य में क्लब द्वारा देवाली व नीमचखेड़ा क्षेत्रवासियों को पाईपलाईन के जरिये शुद्ध जल का पानी नि:शुल्क दिया जाएगा। इस अवसर पर उप प्रान्तपाल द्वितीय अरविन्द चतुर, सचिव अनिल लुणदिया, लेकसिटी लायन्स चेरिटेबल ट्रस्ट चेयरमेन राजीव मेहता, लायनेस क्लब लेकसिटी की अध्यक्ष पुष्पा मेहता सचिव आशा मेहता सहित अनेक सदस्य व सदस्याएं मौजूद थे।