देवेन्द्र महिला मण्डल ने बांटे परिण्डे
Jun 4, 2020, 18:10 IST
उदयपुर 4 जून 2020। देवेन्द्र महिला मण्डल ने आज देवेन्द्र धाम में बिराजित विशाल मुनि आदि ठाणा-6 की निश्रा में आज मण्डल की सदस्याओं को पक्षियों के पानी पीने के लिये परिण्डे वितरीत किये।
मण्डल की महामंत्री ममता रांका ने बताया कि सदस्याओं ने सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते परिण्डे प्राप्त किये। इस अवसर पर अनिता भण्डारी, रंजना चैहान, सोनल बोर्दिया, मीनू छाजेड़ आदि का सहयोग रहा।