{"vars":{"id": "74416:2859"}}

निःशक्त कन्याओं का शक्ति के रूप में होगा पूजन

नारायण सेवा संस्थान के लोयरा-बड़ी स्थित सेवा महातीर्थ के रतनलाल डिडवानिया व शिखर भार्गव हॉस्पीटल में निःशक्त कन्याओं के निःशुल्क ऑपरेशन आरम्भ हो गए हैं।

 

नारायण सेवा संस्थान के लोयरा-बड़ी स्थित सेवा महातीर्थ के रतनलाल डिडवानिया व शिखर भार्गव हॉस्पीटल में निःशक्त कन्याओं के निःशुल्क ऑपरेशन आरम्भ हो गए हैं।

संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन से पूर्व चैत्री नवरात्रि घट स्थापना की गई और सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के दौरान जिन कन्याओं के ऑपरेशन होंगे उन सहित 701 निःशक्त कन्याओं का नवरात्रि समापन पर लाल चुनर ओढ़ाकर शक्ति रूप में पूजन किया जाकर।

कन्याओं को विविध सामग्रियाँ भेंट की जाएगी। इस दिन हवनादि के कार्यक्रम भी होंगे।