176 स्कूली छात्रों को स्वेटर वितरीत

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग द्वारा आज सराउ़ज्ञ के रेला गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के 176 निर्धन बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर वितरीत किये गये।

 

176 स्कूली छात्रों को स्वेटर वितरीत

वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति उमंग द्वारा आज सराउ़ज्ञ के रेला गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के 176 निर्धन बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर वितरीत किये गये।

समिति संस्थापक प्रेम दक ने बताया कि इस अवसर पर समिति सदस्य ज्ञानेन्द्र मेहता, शान्तिलाल वोराणा, सी.एस.कावड़िया, वर्द्धमान मेहता, श्यामलाल तोषनीवाल, सुरेश पालीवाल, चन्द्रसिंह मुणोत व सचिव रविकान्त जोशी मौजूद थे।

Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur

कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान देवीलाल चतुर्वेदी ने सदस्यों के प्रति आभार ज्ञापित किया। श्रीमती वर्षा गहलोत के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया गया।