×

बच्चों को बांटे हेल्दी फूड पैकेट

गर्भस्थ महिलाओं व शिशु स्वास्थ्य पर चर्चा

 

रोटरी क्लब उदय

उदयपुर। रोटरी क्लब उदय द्वारा आज भूपालपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर गर्भस्थ महिलाओं व शिशु स्वास्थ्य पर कोरोना गाइड लाईन का पालन करते हुए चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र पर माता के साथ आये नन्हें-नन्हें शिशुओं को हेल्दी फूड पैकेट वितरीत किये गये। 

क्लब अध्यक्ष विपुल मोहन ने बताया कि प्रोजेक्ट चेयरमैन डाॅ. विजय पुरोहित और को-चेयरमैन सुनीता सुहलका ने इस आयोजन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया। चर्चा में बात सामनें आयी कि शिशु को जितना अधिक हेल्दी फूड देंगे उतना ही उसके मस्तिष्क का और स्वस्थ शरीर का विकास होगा।  

महिलाओं को बताया गया कि गर्भावस्था के दौरान वे किन-किन स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री का सेवन कर ताकि स्वस्थ शिशु का जन्म हो सकें। इस अवसर पर सहायक प्रान्तपाल शालिनी भटनागर, सचिव साक्षी डोडेजा, अखिलेश सुहलका सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।