{"vars":{"id": "74416:2859"}}

देवनानी से स्कूली छात्राओं को साइकिल एव स्वेटर वितरित किए

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्राओं को राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिलें प्रदान की। साथ ही कक्षा एक से पांचवी तक की जरूरतमद छात्राओं को गैर सरकारी संगठन के सहयोग से प्रदान किए जाने वाले स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा, सिंधी अकादमी अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) हरीश राजानी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

 

शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरण मगरी सेक्टर 4 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्राओं को राज्य सरकार की साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत साइकिलें प्रदान की। साथ ही कक्षा एक से पांचवी तक की जरूरतमद छात्राओं को गैर सरकारी संगठन के सहयोग से प्रदान किए जाने वाले स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर सांसद अर्जुनलाल मीणा, सिंधी अकादमी अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) हरीश राजानी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने बच्चों में शिक्षा के साथ राष्ट्रप्रेम की भावना जगाने हेतु पाठ्यक्रम में कई बदलाव किए है। प्रधानमंत्री के सपने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ को पूरा करने में राज्य सरकार पूरी तरह से जुटी हुई है। मेधावी छात्राओं को अभी तक 9 लाख साइकिले वितरित की गई है एवं 30 हजार निःशुल्क लेपटॉप प्रदान किए गए है।

इस अवसर पर देवनानी ने कहा की 5 किलोमीटर दूर से स्कूल आने वाली छात्राओं को ट्रांसपोर्ट कूपन देकर राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया है। यहीं नही प्रदेश भर में आठवी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं की लगभग ढाई लाख बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण प्रदान कर आत्मविश्वास बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।