अस्पताल परिसर में शीतल छाछ वितरित
उदयपुर। किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट उदयपुर की ओर से तेज गर्मी से आम जन को राहत दिलाने के लिए छाछ वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। महाराणा भोपाल चिकित्सालय के परिसर में आयोजित शिविर में हजारों लोगों ने ठंडी छाछ का लाभ लिया।
उदयपुर। किशोरी श्याम सेवा ट्रस्ट उदयपुर की ओर से तेज गर्मी से आम जन को राहत दिलाने के लिए छाछ वितरण शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। महाराणा भोपाल चिकित्सालय के परिसर में आयोजित शिविर में हजारों लोगों ने ठंडी छाछ का लाभ लिया।
ट्रस्ट के संस्थापक धीरेंद्र सिंह सचान ने बताया कि लगातार बढ़ती गर्मी से आमजन, अस्पताल के मरीज और उनके परिजनों को निजात दिलाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया। आने वाले समय में ट्रस्ट द्वारा पक्षियों के पानी के लिए परिंडे वितरित करना और शहर के प्रमुख चौराहों पर पानी के कैंपर रखने की निशुल्क व्यवस्था भी की जाएगी।
Download the UT Android App for more news and updates from Udaipur
इस दौरान ट्रस्ट की अध्यक्ष मंजू सचान, आर.के. सोमानी, कमलेंद्र सिंह पवार, अलका मूंदड़ा, विश्व बंधु तिवारी, अख्तर सिद्दीकी, रोहन सचान, रवि मल्होत्रा, ज्योति लोठ, सुनील मूंदड़ा, प्रकाश पेंटर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।