बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संदेश देते मास्क वितरीत
महिला अधिकारिता विभाग की ओर से वितरीत किये गये मास्क
Oct 20, 2020, 20:03 IST
उदयपुर 20 अक्टूबर 2020। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से कोरोना से त्रस्त जनता को कोरोना से जागरूक करने के साथ ही बटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत संदेश देने के लिये देहलीगेट एवं कोर्ट चैराहा पर आमजन को मास्क वितरीत किये गये।
विभाग प्रचेता मंजू चौबीसा व जिला समन्वयक अधिकारी विमला वीरवाल ने इस सन्दर्भ में आमजन को जागरूक करने का कार्य किया।