×

बैग आफ स्माइल के साथ 550 छात्रों को स्कूली बैग वितरीत किये

बैग पा कर प्रसन्न हुए स्कूली छात्र

 
फ्लैगशिप प्रोग्राम फ्रीडम थ्रू एज्यूकेशन के स्कूल के बच्चों को बाटें गए

उदयपुर। राउंड टेबल इंडिया और लेडिज सर्कल इंडिया की ओर से बैग आफ स्माइल के साथ 550 छात्रों को स्कूली बैग वितरीत किये।

उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल के चेयरमैन आदित्य विक्रम सोमानी ने बताया कि ये स्कूल बैग्स गाँव की उन औरतों द्वारा बनाए गये,जिनको घर की रोज मल्हार की चीजें खरीदने में भी पैसों की दिक्कत आ रही थी, उसी को ध्यान रखते हुए उनको इन बैग्स की सिलाई-कटाई के लिए कुछ पैसा दिया गया, जिस की वजह से दिवाली के दौरान उनके घरों में भी खुशियां आए। यह बैग्स हमारे फ्लैगशिप प्रोग्राम फ्रीडम थ्रू एज्यूकेशन के स्कूल के बच्चों को बाटें गए।   

उदयपुर यूनाइटेड लेडिज सर्किल की चेयरपर्सन नेहा टाया ने बताया कि ये स्कूल बैग्स बच्चों को इस कोरोनाकाल में प्रोत्साहित करेंगे। इस अवसर पर स्कूली बैग महिलाओं बनवानें में सहयोग करने वाले सहयोगकर्ताओं का आभार ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सौरभ जैन, अविरल जैन, सौरभ बापना, श्वेता दूबे, मयूरी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।