×

विश्व पर्यावरण दिवस पर 21 स्नेक प्लांट बांटकर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

इसके साथ जुलाई माह के बाद 1000 पीपल के वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया
 
डॉ शोभालाल औदीच्य ने कहा आज पूरा विश्व कोविड जैसी वैश्विक महामारी से ग्रसित है इसका मुख्य कारण प्रकृति के खिलाफ अंधाधुन दोहन, वृक्षों की कटिंग, कल कारखाने, वाहनों का अनावश्यक प्रयोग आदि की वजह से आज प्रकृति असंतुलित हो चुकी है अतः प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा प्रतिवर्ष किसी भी मांगलिक, पुण्यतिथि एवं जन्मदिन पर अवश्य लगा कर इसकी देखभाल और रक्षा भी करनी चाहिए।

उदयपुर, 5 जून 2021 । विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार उदयपुर में स्नेक प्लांट के 21 पौधे बांटकर आमजन को पर्यावरण बचाने का आह्वान किया।

डॉ शोभालाल औदीच्य ने कहा आज पूरा विश्व कोविड जैसी वैश्विक महामारी से ग्रसित है इसका मुख्य कारण प्रकृति के खिलाफ अंधाधुन दोहन, वृक्षों की कटिंग, कल कारखाने, वाहनों का अनावश्यक प्रयोग आदि की वजह से आज प्रकृति असंतुलित हो चुकी है अतः प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा प्रतिवर्ष किसी भी मांगलिक, पुण्यतिथि एवं जन्मदिन पर अवश्य लगा कर इसकी देखभाल और रक्षा भी करनी चाहिए। 

उन्होंने बताया की अधिक से अधिक और रात दिन ऑक्सीजन उत्पादन करने वाले पौधे जैसे पीपल, तुलसी, नीम, स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एरिका पाम, एलोवेरा, बरगद, फाइकस, जूही, जरबेरा, बेम्बू प्लांट आदि लगाने चाहिए। इसके साथ जुलाई माह के बाद 1000 पीपल के वृक्ष लगाने का संकल्प भी लिया।

डॉ औदीच्य ने बताया कि पर्यावरण प्रेमी समाज सेवी अविनाश निगम ने भी आयुर्वेदिक औषधीय गुणों वाले पौधे औषधालय में भेंट किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के डॉ रेखा पाडलिया, कंपाउंडर अमृतलाल परमार, कंचन कुमार डामोर, आयुर्वेद नर्स इंदिरा डामोर तथा कोरोना योग वारियर्स जिग्नेश शर्मा, शारदा जालोरा, राजेंद्र जालोरा, नरेंद्र सिंह झाला, अशोक जैन, प्रेम जैन, प्रीति सुमेरिया, पल्लवी सुमेरिया, भानु बापना आदि भी मौजूद थे।